सोमवार, जून 11, 2007

अपराध नियंत्रण को आईजी ने दिये निर्देश

मुजफ्फरनगर। नियुक्ति के बाद पहली बार मुजफ्फरनगर आए आईजी मेरठ जोन ने अपराध पर नियंत्रण और अपराधियों को जेल में बंद करने के साथ ही गरीब और दलितों को त्वरित राहत दिलाने के निर्देश दिए हैं। रविवार की अपराह्न तीन बजे आईजी मेरठ जोन वीके गुप्ता मुजफ्फरनगर पहुंचे। यहां पुलिस लाइन में उन्होंने जनपद के सभी क्षेत्राधिकारियों और थानाध्यक्षों की बैठक ली। इस बैठक में उन्होंने पिछले एक महीने में हुए अपराध की समीक्षा की। बैठक के दौरान आईजी ने संगीन मामलों का खुलासा नहीं होने पर असंतोष जताया तथा इनके जल्द निस्तारण के निर्देश दिये। इसके साथ ही आईजी ने थानाध्यक्षों व अन्य अधिकारियों को शासन की प्राथमिकता से अवगत कराया तथा बदमाशों के खिलाफ चलाये जा रहे विभिन्न अभियानों की जानकारी देते हुए तयशुदा दिशा निर्देश के तहत काम करने की सलाह दी। बैठक के दौरान कप्तान राजीव सभरवाल, सभी क्षेत्राधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक और अधिकांश थानाध्यक्ष मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं: