सोमवार, जून 11, 2007

प्रधानाध्यापक की बीएड की उपाधि फर्जी मिली

मुजफ्फरनगर। जूनियर हाईस्कूल में फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी कर रहे एक शिक्षक का मामला प्रकाश में आया है। विद्यालय में प्रधानाध्यापक पद पर तैनात उक्त शिक्षक की बीएड की उपाधि फर्जी होने पर बीएसएने स्कूल प्रबंधक को उक्त शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। मामला खतौली क्षेत्र के गांव भायंगी भंगेल के एक जूनियर हाईस्कूल का है। गांव के ही एक व्यक्ति ने इस स्कूल में प्रधानाध्यापक पद पर तैनात शिक्षक के फर्जी प्रमाण पत्र की शिकायत बीएसए से की गयी थी। बीएसए ने लखनऊ विश्वविद्यालय से जारी बीएड प्रमाण पत्र के सत्यापन के लिए विश्व्विद्यालय प्रशासन से आख्या मांगी। बीएसए मनोज मिश्र ने बताया कि विश्वविद्यालय ने लिखित रूप से अवगत कराया है कि उक्त बीएड की उपाधि उसके द्वारा निर्गत नहीं की गई है। इस प्रकार फर्जी प्रमाण पत्र पाये जाने पर प्रधानाध्यापक के खिलाफ प्रबंधक को कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: