सोमवार, जून 11, 2007

रिजर्व बैंक को नकली नोट भेजा, रिपोर्ट दर्ज

मुजफ्फरनगर। रिजर्व बैंक के अधिकारी ने पंजाब नेशनल बैंक के मुजफ्फरनगर स्थित मुख्य शाखा के प्रबंधक के खिलाफ नई मंडी कोतवाली में नकली नोट जमा कराने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिजर्व बैंक के लखनऊ स्थित क्षेत्रीय कार्यालय के अधिकारी एनपी दास ने नई मंडी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसके मुताबिक 24 अप्रैल से लेकर नौ जून, 2007 के बीच मुजफ्फरनगर स्थित पंजाब नेशनल बैंक की मुख्य शाखा की ओर से रिजर्व बैंक में 16 सौ रुपये के नकली नोट जमा कराए गए। इनमें 12 नोट सौ-सौ और आठ नोट पचास रुपये के हैं। रिजर्व बैंक ने इस मामले में शाखा प्रबंधक को नामजद कराया है। मुजफ्फरनगर में करीब चार माह पूर्व कई बैंक शाखाओं के खिलाफ इसी तरह की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।

कोई टिप्पणी नहीं: