शनिवार, जून 09, 2007

एक और बालक को पोलियो की आशंका

जानसठ(मुजफ्फरनगर)। क्षेत्र में पोलियो के दो एएफपी केस प्रकाश में आए हैं। दोनों ही बच्चों के स्टूल सैंपल को परीक्षण के लिए मुंबई लैब भेजा गया है। इन ताजा मामलों के बाद अब जिले में एएफपी केस का आंकड़ा 76 तक पहुंच गया है। डब्लूएचओ के मुताबिक इनमें से 52 की रिपोर्ट आ चुकी है और चरथावल में मौत का शिकार हुए बालक में ही पोलियो की पुष्टि हुई है। बाकी मामलों की रिपोर्ट आनी शेष है। जानसठ क्षेत्र में कुछ दिन पहले हासिमपुर गांव के बालक सलीम के बाद शुक्रवार को नया गांव के मनोज के डेढ़ वर्षीय पुत्र वंश में भी पोलियो के लक्षण मिले हैं। वंश के परिजनों का कहना है कि वह लगातार पोलियो वैक्सीन ले रहा है। कुछ दिन से उसके हाथ-पैरों ने काम करना बंद कर दिया। इससे उन्हें संदेह हुआ और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को सूचना दी। चिकित्सकों ने उसके मल का सैंपल ले लिया है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. वीके जौहरी ने बताया कि स्टूल सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं: