शनिवार, जून 09, 2007

दो लाख की लूट का आरोपी मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार

शामली(मुजफ्फरनगर)। कोतवाली पुलिस ने बड़ौत में व्यापारी से लाखों रुपये की लूट के आरोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से तमंचा, कारतूस व नगदी बरामद हुई है। कोतवाली पुलिस ने बुधवार रात पूर्वी यमुना नहर किनारे गश्त के दौरान एक संदिग्ध युवक को रुकने का इशारा किया, जिस पर युवक ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी। जवाब में एचसीपी सुरेन्द्र सिंह व उसकी टीम ने भी फायरिंग की और युवक को पकड़ लिया। उसके कब्जे से 315 बोर का तमंचा, भारी मात्रा में कारतूस व 5000 रुपये बरामद हुए। युवक ने अपना नाम जितेन्द्र पुत्र भवर सिंह निवासी बेहटा हाजीपुर थाना लोनी जनपद-गाजियाबाद बताया। जितेन्द्र ने बताया कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर 22 दिन पूर्व बड़ौत के एक व्यापारी से दो लाख रुपये व मोबाइल लूटे थे। इस लूट में उसके हिस्से 10 हजार रुपये आए थे। पकड़ा गया बदमाश बड़ौत थाने का हिस्ट्रीशीटर बताया जाता है। सीओ शामली विनीत भटनागर ने बताया कि क्षेत्र में अपराधियों को पकड़ने के लिए चलाए गए अभियान के तहत 15 दिनों में कई बदमाशों को पकड़कर जेल भेजा जा चुका है।

कोई टिप्पणी नहीं: