सोमवार, जून 11, 2007

मदरसे की दीवार को लेकर दो संप्रदायों में तनाव

जानसठ (मुजफ्फरनगर)। कस्बे में पिछले एक पखवाड़े से चल रहे नाला विवाद ने रविवार को गंभीर रुख अख्तियार कर लिया। मदरसा संचालकों द्वारा विवादित स्थल पर पांच फुट ऊंची दीवार खड़ी कर दिए जाने से दलित समाज के लोग गुस्सा गए। दोनों पक्षों के आमने-सामने हो जाने से कस्बे में तनाव के हालात बन गए। सूचना पर आनन-फानन में कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। फिलहाल एसडीएम, नगर पंचायत अध्यक्ष यनेश तंवर और विधायक कादिर राना के हस्तक्षेप के बाद मामला दो दिन के लिए टल गया। टकराव की स्थिति देख मौके पर पीएसी तैनात कर दी गई है। मामला पंद्रह दिन से चल रहा है। कस्बे के मोहल्ला गंज में दलित समाज के लोग बहुतायत में रहते हैं। हाल ही में नगर पंचायत चेयरमैन यनेश तंवर ने बस्ती की गंदगी साफ कराने के लिए गांव भलेड़ी से बस्ती में आने वाली रोड के बराबर में पक्के नाले का निर्माण कराया था। इस नाले के पानी की निकासी के लिए नगर पंचायत ने पुलिया बनाकर इसे मुख्य नाले में गिराने की व्यवस्था करने के लिए काम शुरू कराया था। इस कार्य पर ऐतराज जताते हुए मदरसा तालीम-ए-कुरान के संचालक मौलाना नजीर ने कार्य करे रहे मजदूरों को वहां से भगा दिया। यही नहीं उनके औजार भी जब्त कर लिए। इस मसले को लेकर कस्बे के गणमान्य लोगों ने सुलह के प्रयास भी किए। लगभग पंद्रह दिनों से समझौते के प्रयास चल रहे थे। इसी बीच रविवार को हुए घटनाक्रम ने आग में घी का काम किया। मदरसे के संचालकों ने यहां तालीम लेने वाले छात्रों के सहयोग से रविवार की अलसुबह यहां पर पांच फुट ऊंची दीवार खड़ी करा दी। इससे मोहल्ला गंज के दलित गुस्सा गए। उन्होंने मौके पर पहुंचकर दीवार का विरोध किया। मदरसे के संचालक और दलित समुदाय के लोग टकराव की स्थिति में आमने-सामने आ गए। खबर मिलते ही चेयरमैन यनेश तंवर ने सारे मामले से नवागत एसडीएम घनश्याम को अवगत कराया। झगड़े की आशंका को देखते हुए एसडीएम ने सीओ अनिल कुमार सिसौदिया को मौके पर पहुंचने को कहा। एसडीएम व सीओ के साथ-साथ भोपा, मीरापुर, ककरौली, रामराज थानों की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। कस्बे के सैकड़ों लोग भी मौके पर एकत्र हो गए। एसडीएम घनश्याम ने चेयरमैन यनेश तंवर व मदरसा संचालक मौलाना नजीर से वार्ता की। इस बीच विधायक कादिर राना भी मौके पर आ पहुंचे। उन्होंने सारे मामले की जानकारी ली। उन्होंने चेयरमैन यनेश तंवर, मदरसे के संचालक की ओर से पूर्व चेयरमैन मो. खालिद के साथ-साथ कस्बे के लाला नरेश संगल, सभासद आशुतोष कंसल आदि के साथ बातचीत की। बातचीत के दौरान यह तय किया गया कि फिलहाल इस मामले को विचार के लिए दो दिन तक टाल दिया जाए।

कोई टिप्पणी नहीं: