शनिवार, जून 09, 2007

दंपति के बैग से 23 हजार रुपये और जेवरात उड़ाए

शामली(मुजफ्फरनगर)। दिल्ली-सहारनपुर रोडवेज बस में सवार दंपति के बैग से हजारों रुपये की नकदी और सोने-चांदी के जेवर चुराते चार जेबकतरों को बस यात्रियों ने रंगे हाथों पकड़ लिया तथा जमकर धुनाई करने के बाद उन्हें पुलिस को सौंप दिया। इस बीच दो जेबकतरे बस से कूदकर भाग निकले। शुक्रवार को एक रोडवेज बस दिल्ली से शामली होते हुए सहारनपुर जा रही थी। जब यह बस कस्बा कांधला से निकली तो बस में सवार आधा दर्जन जेबकतरों ने पुणे से आ रहे एयरफोर्स के जवान योगेन्द्र निवासी सिसौली और उसकी पत्‍‌नी रेखा का बैग काटकर उसमें से 23 हजार रुपये, एक सोने की चेन, अंगूठी और कंगन चुरा लिए। शक होने पर योगेन्द्र और अन्य यात्रियों ने चार जेबकतरों को बस में ही दबोच लिया, जबकि दो जेबकतरे नकदी और सोने-चांदी के जेवर लेकर बस से कूदकर फरार हो गए। यात्रियों ने पकडे़ गए जेबकतरों को धुनाई करने के बाद कोतवाली पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने पकड़े गए जेबकतरों के नाम कर्मवीर, धर्मवीर, राकेश और राजेश निवासीगण सोनीपत बताए हैं। पुलिस दो अन्य जेबकतरों की तलाश कर रही है। नगर के बस स्टैंडों पर आए दिन जेब काटने की घटनाएं हो रही हैं। इससे नागरिकों में रोष है।

कोई टिप्पणी नहीं: