शनिवार, जून 09, 2007

नहर में छलांग लगा महिला ने दी जान

जानसठ(मुजफ्फरनगर)। सिखेड़ा थाना क्षेत्र के चित्तौड़ा गांव के पास नहर में छलांग लगाकर एक महिला ने अपनी जान दे दी। मौके पर मौजूद लोगों को जब तक माजरा समझ में आया, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। बाद में बचाव का प्रयास शुरू हुआ शुक्रवार की सुबह साढ़े दस बजे के करीब एक महिला गांव चित्तौड़ा के पास गंग नहर की पटरी पर पहुंची। वहां पटरी के दोनों ओर दर्जनों किसान अपने खेतों में काम कर रहे थे। महिला ने चारों ओर नजर घुमाई और नहर में छलांग लगा दी। पानी में आवाज होने पर आसपास काम करे रहे किसान मौके की ओर दौडे़। इस बीच वह पानी में समा चुकी थी। कुछ किसानों ने हिम्मत दिखाते हुए महिला को बचाने के लिए पानी में डुबकी भी लगाई, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। कुछ देर बाद थाना सिखेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से महिला की तलाश शुरू हुई। लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर स्थित चित्तौड़ा झाल पर महिला अटकी मिली। उसे नहर से बाहर निकाला गया तो पता चला कि उसकी मौत हो चुकी है। पुलिस ने उसकी शिनाख्त का काफी प्रयास किया, लेकिन कामयाबी नहीं मिली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं: