शनिवार, जून 09, 2007

तितावी में फायरिंग से बाप-बेटा घायल

बघरा(मुजफ्फरनगर)। तितावी में डोल को लेकर जमकर लाठी-डंडे चले और फायरिंग हुई। इसमें करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल दो लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तितावी में सतपाल व रवीन्द्र के खेत आसपास हैं और डोल को लेकर उनमें विवाद है। गुरुवार को सतपाल अपने खेत के किनारे खम्भा गाड़ रहा था। रवीन्द्र और उसके परिजनों ने वहां की जमीन अपनी बताते हुए काम रुकवा दिया। इसी को लेकर नौबत मारपीट तक आ पहुंची और दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस दौरान तमंचे से फायर भी किए गए, जिसमें सतपाल व उसके बेटे पिंकू को गोली लग गई। लाठी-डंडों से भी कई लोग जख्मी हुए। बीच-बचाव करने पहुंचे विजेन्द्र आर्य का भी सिर फूट गया। तितावी पुलिस ने सतपाल और पिंकू को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। बाकी की स्थानीय स्तर पर ही मरहम-पट्टी कराई गई। सीओ सिटी सतीश चंद्र मेहता और नगर कोतवाल राजेश चौधरी ने भी अस्पताल पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। घटना के संबंध में अभी पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी गई है।

कोई टिप्पणी नहीं: